पुलिस और पत्रकार दोनो एक सिक्के के दो पहलू - समर बहादुर (ए.एस.पी.)
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 14 February, 2021 09:45
- 1966

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-13-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
विश्वपत्रकार महासंघ की शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
पुलिस और पत्रकार दोनो एक सिक्के के दो पहलू - समर बहादुर (ए.एस.पी.)
कौशाम्बी । विश्वपत्रकार महासंघ का सपथग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अपर पुलिसअधीक्षक समर बहादुर रहे एवं महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने पत्रकारों का हौसला बढ़ाया एवं हमेशा संगठन के साथ हमेशा रहने का आवाहन कियाऔर कहा उनके हितकी लड़ाई में उनके साथ रहेंगे महासंघ के प्रदेश सयोंजक सत्यप्रकाश गुप्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने पत्रकारों के साथ उनके सुख दुख में हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोशा दिलाया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के जिला महामंत्री मनोज सिंह ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा यदि पत्रकार बन्धु अपने है वह चाहे जिस बैनर ,य संगठन में काम करते हो उनके साथ उत्पीड़न होता है यदि हमारा बन्धु गलत नही तो यह उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे व महासंघ उनके साथ रहेगा कर्यक्रम में जिला संगठन मंत्री गणेश वर्मा ने लोगो का आभार व्यक्त किया एवं बाद में मुख्य अतिथि ने समस्त पत्रकारों को सपथग्रहण व प्रमाणपत्र वितरित किये जिसमे मो0हारून डॉ सुरेश कुमार, कौशाम्बी ब्लाक से बृजनंदन द्विवेदी ब्लाक अध्यक्ष कौशाम्बी,महताब हुसैन,महामंत्री,कमलेश दिवाकर, उपाध्यक्ष,कृष्ण कुमार मीडिया प्रभारी,ओमप्रकाश अग्रहरि ,सहित विभिन्न पदाधिकारी, नेवादाब्लाक अध्यक्ष शिवमकेशरवानी,सरसँवा ब्लाक अध्यक्ष शुभम दुबे ,मनदीप अवस्थी अंकित त्रिपाठी ,तहशील उपाध्यक्ष संजय शुक्ला,ओपी मिश्र, करन सिंह,सुनील चौधरी, रामप्रसाद श्यामपाल, मदनलाल , निहलमौर्या, राहुल यादव विजय मोदनवाल , कावेंद्र दुबे,ज्ञान यादव,एवं समस्त संघ के पत्रकार बन्धु उपस्थिति रहे।
Comments