उत्तर प्रदेश की सबसे क्रिकेट लीग माता शीतला धाम कड़ा प्रीमियर
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 August, 2020 21:09
- 748

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
संवादाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
अगस्त- 09-08-2020
उत्तर प्रदेश की सबसे क्रिकेट लीग माता शीतला धाम कड़ा प्रीमियर
माता शीतला धाम कड़ा प्रीमियर लीग के सीजन -एक मे सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
कौशाम्बी । जनपद कौशाम्बी के कड़ा धाम में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रीमियर लीग में रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को सीजन एक मे कैम्प करवाकर चयनित खिलाड़ियों की बोली लगवाई जाएगी इस बोली में 16 टीमों के लिए चयनित खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर टीम मालिक खरीदेंगे
जिससे हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है ।सबसे अच्छे 15 खिलाड़ियों द्वारा सीजन एक मे उम्दा प्रदर्शन करने वालों को सीजन 2 में सीधा प्रवेश दिया जाएगा।
आयोजकों ने जल्दी आओ जल्दी पाओ के फार्मूले के तहत खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है आयोजकों ने अपनी बेबसाइट www. Msdkpl. com और व्हाट्सएप नम्बर 9044873186 पर सम्पर्क करें ,डेड लाइन 15 अगस्त रखी गयी है !आयोजकों ने बताया खिलाड़ियों के कैम्प के बाद माता शीतला धाम क्रिकेट प्रीमियर लीग की तरफ से पूरी क्रिकेट किट भी दी जाएगी।
Comments