उर्वरक ओवर रेटिंग नही रुकी तो सड़क पर उतरेंगे किसान - प्रेम चंद्र

उर्वरक ओवर रेटिंग नही रुकी तो सड़क पर उतरेंगे किसान - प्रेम चंद्र

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी

अगस्त-24-08-2020

रिपोर्टर-अनिल कुमार कौशाम्बी


उर्वरक ओवर रेटिंग नही रुकी तो सड़क पर उतरेंगे किसान - प्रेम चंद्र


आवारा पशुओं की समस्या और यूरिया डी ए पी खाद जैसी समस्यायों को लेकर समर्थ किसान पार्टी का कलेक्ट्रेट घेराव


कौशाम्बी । सरकार द्वारा निर्धारित उर्वरक के 270 रुपये प्रति बोरी के रेट के बजाय जिले के उर्वरक व्यापारियों द्वारा 330 रुपये से लेकर 340 रुपये प्रति बोरी की दर से बेखौफ तरीके से उर्वरक बिक्री की जा रही है  जिससे  किसान परेशान है लेकिन किसानों की इस गंभीर समस्या पर अधिकारी से लेकर सत्ता के नेता सरकार के निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बेचने के लिए व्यापारियों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं ओवर रेटिंग करने वाले व्यापारियों पर अभी तक कृषि अधिकारी ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया है जिससे विभाग के अधिकारियों की मंशा साफ नहीं चला रही है उक्त बातें समर्थ किसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद केसरवानी ने कही है

समर्थ किसान पार्टी ने जिले के हजारों छुट्टा आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान एवं जिले भर यूरिया, डी ए पी  की किल्लत समेत अन्य तमाम मामलों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में हल्ला बोल दिया और कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार को दिया। दिए गए ज्ञापन में गन्ना क्रय मूल्य 285 रू प्रति कुंतल से बढ़ाकर 325 रू प्रति कुंतल करने, जिले भर में हजारों छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलों को रोकने एवं फसलों के नुकसान का किसानों को मुआवजा देने, जिले भर के सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने एवं जिले के प्रत्येक गांव में किसान सम्मान निधि का कैंप लगवाने, जनपद कौशांबी में सिंचाई बन्धु की बैठक कराने, जिला ग्रामोद्योग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने जैसी मांगे शामिल थीं। इस मौके पर अखिलेश तिवारी, फूलचंद्र लोधी, राजू सोनी, हाकिम सिंह , सोनू सिंह, राजू यादव, अवधेश पटेल, इमरान अहमद, गुलाम अली समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *