गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकी में उत्तर प्रदेश पयर्टन विभाग को मिला प्रथम स्थान
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 27 January, 2021 11:55
- 2037

PPN NEWS
लखनऊ ।
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकी में उत्तर प्रदेश पयर्टन विभाग को मिला प्रथम स्थान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी का प्रदर्शन विभिन्न संस्थानों के द्वारा की जाती है।इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में विभागों की झांकी में उत्तर प्रदेश पयर्टन विभाग प्रथम स्थान पर रहा।
विभिन्न स्कूलों के द्वारा निकाली गयी झांकी में लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कालेजेज को प्रथम स्थान मिला । झांकियों को पुरस्कृत किए जाने के लिए गठित निर्णय मंडल के सदस्यों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर विजेता का निर्णय हुआ।
लविप्रा के उपाध्यक्ष व डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बीस झांकियाँ परेड में शामिल थी । इन विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में 29 जुलाई को शाम चार बजे बिटिंग द रिट्रीट समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि यूपी पयर्टन की झांकियों में अयोध्या में निर्मित होने वाले भगवान श्री राम के मंदिर को भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया। साथ ही अन्य पयर्टक स्थलों को भी दिखाया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कालेजे द्वारा अपनी झांकी में कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में किस प्रकार विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई से संबंधित माॅडलों से प्रदर्शित किया गया।
Comments