यशी सिंह ने पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से लड रहे कारोना फाइटर्स को किया धन्यवाद
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - Breaking News
 - Updated: 1 May, 2020 13:01
 - 4198
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
आलमबाग क्षेत्र की रहने वाली बच्ची यशी सिंह ने पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से लड रहे कारोना फाइटर्स को किया धन्यवाद
जहां पूरी दुनिया इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लड़ रही है वही बहुत से लोग अपने अपने तरीके से कोरना फाइटर्स का उत्साह बढ़ा रहे हैं। क्योंकि आज के समय में यह कोरोनावायरस ही सच्चे योद्धा है जो इंसान की जिंदगियों को बचाने का महान कार्य कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए लखनऊ के आलमबाग निवासी बच्ची यशी सिंह ने अपने पेंटिंग के माध्यम से कोरोनावायरस से लड़ रहे करुणा फाइटर को धन्यवाद दिया है।
आपको बताते चलें कि 9 वर्षीय यशी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर डी कृष्णा नगर की क्लॉस 6 की छात्रा है जिसने पेंटिग के जरिये लोगों की जिंदगी बचाने की ख़ातिर डटे पुलिसकर्मी- डॉक्टर्स और सफाईकर्मी को बच्ची ने अपनी पेंटिग के जरिये धन्यवाद दिया है और लोगो को घरों में रहने की अपील की है।
रिपोर्टर शादाब आलम
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments