थाना सैनी अन्तर्गत हुए दोहरे हत्याकाण्ड का 12 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त एवं अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

थाना सैनी अन्तर्गत हुए दोहरे हत्याकाण्ड का 12 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त एवं अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

अक्टूबर-14-10-12020

रिपोर्ट-दिनेश कुमार जिला संवाददाता


थाना सैनी अन्तर्गत हुए दोहरे हत्याकाण्ड का 12 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त एवं अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद


जनपद में दिनांक 13.10.2020 को थाना सैनी अन्तर्गत हुए दोहरे हत्याकाण्ड के शीघ्र सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सिराथू/अपराध श्री श्यामकान्त तथा व स्वाट टीम तथा क्षेत्राधिकारी चायल श्री कृष्ण गोपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सैनी की टीम को लगाया गया था। इनके द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित रहे, प्रकाश में आये अभियुक्त अजय साहू पुत्र स्व0 रामहित साहू तथा मृतका की सगी बहन को मय आलाकत्ल एक अदद चाकू के गिरफ्तार किया गया। मृतका के सगी बहन का अपने सगे बहनोई का प्रेम प्रसंग  चल रहा था जिसका मृतका विरोध करती थी। जिसके कारण अभियुक्त द्वारा अपनी साली के साथ मिलकर अपनी पुत्री तनु का सर पटक कर तकिये से मुह दबाकर तथा अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतका की सगी बहन द्वारा अभियुक्त के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अन्जाम दिया गया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.  अजय साहू पुत्र स्व0 रामहित साहू निवासी कुम्हियावां  थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी

2. कविता पत्नी नीरज निवासिनी पूरब थोक प0शरीरा जनपद कौशाम्बी


बरामदगी

 आलाकत्ल चाकू

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *