दबंगों द्वारा जबरन नहीं बनाने दिया जा रहा है घर

दबंगों द्वारा जबरन नहीं बनाने दिया जा रहा है घर

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अगस्त-30-08-2020


दबंगों द्वारा जबरन नहीं बनाने दिया जा रहा है घर


पीड़ित लगा रहा है न्याय की गुहार लेकिन नहीं हो रही है सुनवाई


कौशाम्बी । कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकरडीह गाँव के उमेश शंकर यादव S/O शिव प्रसाद अपनी जमीन पर घर बनवा रहा था लेकिन विपक्षी गण चरन यादव, रमा शंकर यादव S/O रामप्रसाद, नीरज यादव, रंजीत यादव S/O चरन यादव व सुघर यादव S/O रामशंकर आदि लाठी, डंडा, फरसा, लेकर आ गए और पीड़ित की अर्द्धनिर्मित दीवार को गिरा दिया और कहते हैं कि हमें इधर से रास्ता चाहिए। जबकि लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी गण का उक्त जमीन में कुछ भी नहीं है । लेखपाल ने लिखित रिपोर्ट भी दिया है ।वादी थाना कोखराज में प्रार्थना पत्र दिया । उपजिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षी इतने दबंग हैं कि जबरन पीड़ित को घर बनाने नहीं दे रहे हैं ।

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *