टि आई ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर वसूला सम्मन शुल्क
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 August, 2020 18:28
- 704

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 19 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
टि आई ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर वसूला सम्मन शुल्क
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पिपरी छेत्र के मखाऊपुर गाँव के पास टीएसआई लाल चंद्र यादव अपने हमराहियों के साथ मिल कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क और हेलमेट के जा रहे पैंतीस लोगों का चालान किया। वा पन्द्रह वाहनों से 4500 सम्मन शुल्क वसूला गया यातायात के नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करने पर भी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान लाल चन्द्र यादव टीएसआई,शिवम कृष्ण यादव बहादुर सरोज , शिवप्रकाश अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
Comments