स्वदेशी जागरण मंच की पदयात्रा शुभारंभ

स्वदेशी जागरण मंच की पदयात्रा  शुभारंभ

प्रकाश प्रभाव न्यूज

सितम्बर-25-09-2020

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी


स्वदेशी जागरण मंच की पदयात्रा  शुभारंभ


कौशाम्बी । कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसम खिराज ऐतिहासिक स्थल बौद्ध स्थल  घोसिताराम से पद यात्रा पैतालीस  दिवसीय  प्रारम्भ हो  कर  प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अमेठी पतापगढ़ होते हुए के भरतद्वाज आश्रम में समाप्त होगी कार्यक्रम केअध्यक्षता कर रही रामप्यारी जी और विशिष्ठ अतिथि कश्मीरी लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेशी मंच, ने कहा कि आज जो संकट के घड़ी में देश नही दुनिया कोरोना जैसी महामारी है तो उसका करण चीन है हमे चीनी समान का वहिष्कार करना चाहिए,उसके बाद  मुख्य अतिथि के  रूप में  चन्द्रिका प्रसाद उपध्य्या प्रभारी मंत्री लो0 नि0 विभाग उ0प्र0 ने  भारत माता की जय घोष के लोगो के  गांव में स्वदेशी समान का  उपयोग पर जोर दिया साथ ही कहा की हमारे ऐतिहासिक स्थल कौशाम्बी जो विश्व की गौतम बुद्ध के उपदेश को मानने को विवश किया इसलिये स्वदेशी जागरण मंच का यह कार्यक्रम देश नही विदेश तक यह संदेश का काम करेगी जो विदेशी चाइना के समानो के बहिष्कार कर अपने देश मे निर्माण सभी उत्पादो का इस्तेमाल करेगी  आज के इस समय मे चीन की कायरता किसी से छिपी नही गोहलत घाटी में उनका मुहतोड़  जवाब देने केलिए भारत के वीर सिपाही जवाब दे रहे है उनका  सहयोग में हम  सभी चीनी उत्पादो का बहिष्कार  करना ही हमारा धर्म है ,सयोजक सीताराम त्रिपाठी ने  दीपावली होली आदि उत्सव में चीनी  समानो का उपयोग न करने में जोर दिया कार्यक्रम में ,सुरेश नगर चौधरी कृष्ण मोहन मिश्र अमरेंद्र सिंह शिवसागर मिश्र ,जय चन्द्र पूर्वजिला अध्यक्ष भा0 ज0 पा0 उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *