सिटीजन ऐप का हुआ शुभारंभ
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 October, 2020 17:02
- 2514

prakash prabhaw news
लखनऊ
report, Izhar Ahmad
सिटीजन ऐप का हुआ शुभारंभ
लखनऊ नगर निगम नारायण नगर नागरिकों को निगम से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु लखनऊ वन सिटीजन ऐप का शुभारंभ किया गया.
आपको बता दें कि नगर निगम से संबंधित सेवाओं के अंतर्गत नागरिक ऑनलाइन सफाई संबंधित शिकायतों सफाई ना होना कूड़ा एकत्रित होना व घर-घर से कूड़ा संग्रहण ना होना आदि मार्ग प्रकाश संबंधित सड़कों फुटपाथ किस्मत मलवा निस्तारण शिव चौक होना जलभराव मृत पशु निस्तारण के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपने गृह कर कितना बकाया है के साथ ही भुगतान किया जाना जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आई जी आर एस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मेरे आस-पास के अंतर्गत नगर में संचालित सार्वजनिक शौचालयों होटल अस्पताल स्कूल सामुदायिक भवनों पर यातायात संबंधित एवं नजदीकी एटीएम की जानकारी किस ऐप द्वारा प्राप्त होगी.
हेल्पलाइन के अंतर्गत इस ऐप पर एंबुलेंस सेवा महिला सेवा नगर निगम कॉल सेंटर एवं इमरजेंसी सेवाओं के नंबर भी मौजूद रहेंगे.
Comments