सराय अकिल थाना कोविड -19 टास्क फोर्स प्रभारी ने लोगो को जागरुक किया
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2020 21:25
- 721

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 30,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
सराय अकिल थाना कोविड -19 टास्क फोर्स प्रभारी ने लोगो को जागरुक किया
गस्त कर लोगो को कोरोना से बचने के लिए बाटे मस्क
कौशाम्बी। सराय अकिल थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह के निर्देश पर थाना सराय अकिल कोविड -19 टास्क फोर्स प्रभारी विपलेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्बे के लोगो को जागरुक किया ,और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही भी की |कोविड-19 प्रभारी थाना सराय अकिल अपनी टीम के साथ सराय अकिल कस्बे के सभी लोगो को कोरोना से सुरक्षा के उपाय बताए ,साथ सुरक्षा के उपाय के पर्चे भी बांटकर जागरुक करने का प्रयास किया |उन्होने कहा सभी दूकानदार ,प्रतिष्ठान मालिक दो मीटर की दूरी बनाकर कार्य करे |दूकान मे एक ही व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति दे ,कार्य होने के बाद दूसरा ग्राहक आए |बिना मास्क के किसी को दूकान मे आने न दे |दूकान ,प्रतिष्ठान को नियमित सेनेटाइज किया जाए |कोरोना से बचाव के लिए नियमो का पालन आवश्यक है |सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप अपने अपने मोबाइल पर अवश्य लोड करे |ताकि संक्रमण की सही जानकारी हो सके |शासन की गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है |कस्बे मे कोविड- 19 महामारी के दृष्टि गत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन मे कस्बे मे बिना मास्क पाए गए व्यक्तियों का समम्न शुल्क काटा गया |दश व्यक्तियों से एक हजार रुपये समम्न शुल्क के रूप मे वसूले गये और नौ दुकानदारों को नोटिस दिया गया |जागरुक करने के बाद जो भी नियम का पालन नही करेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही होना तय है |
Comments