सिराथू विधायक के आवास के बगल में मां बेटी की निर्मम हत्या
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 October, 2020 22:44
- 738

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। अक्टूबर 13, 20
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
सिराथू विधायक के आवास के बगल में मां बेटी की निर्मम हत्या
दोहरे हत्याकांड से दहल उठा कौशाम्बी
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली अंतर्गत सिराथू कस्बे मे विधानसभा सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल के आवास के बगल में मां की चाकू से गोदकर और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। मृतक महिला ने प्रेम विवाह किया था और किराए के मकान में दंपत्ति रहते थे। विधायक आवास के बगल में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सिराथू और सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और माँ बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियवा बाजार के रहने वाले हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल का आवास है उनके आवास के बगल में किराए के मकान में एक दंपत्ति रहते थे महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियवा बाजार निवासी अजय साहू पुत्र राममिलन साहू ने सरिता साहू से प्रेम विवाह किया था और वह गांव छोड़कर सिराथू कस्बे के अनूप यादव के घर में किराए पर लगभग 6 वर्ष से रह रहे थे ।जहां इस समय उनके साथ एक 6 वर्ष की बेटी तनु भी रहती थी ।
मंगलवार की शाम को पति अजय साहू घर से बाहर गया हुआ था जब लौटकर घर आया तो देखा उसकी पत्नी सरिता 32 वर्ष और बेटी तनु 06 वर्ष के शव पड़े हुए हैं पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है और बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी गई है।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही नगर के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मामले की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सिराथू और सैनी कोतवाल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे है पुलिस ने मृतक मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोहरे हत्याकांड से इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गई है।
Comments