सिराथू चौकी पुलिस ने अपहरणकर्ता युवक को दबोचा किशोरी बरामद
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2020 21:27
- 715

प्रकाश प्रकाश न्यूज़
कौशाम्बी। 30,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
सिराथू चौकी पुलिस ने अपहरणकर्ता युवक को दबोचा किशोरी बरामद
किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस पर था भारी दबाव
कौशाम्बी।सिराथू चौकी क्षेत्र के एक गांव से किशोरी अचानक गायब हो गई थी मामले में परिजनों ने एक युवक को नामजद किया था जब किशोरी का पता पखवारे तक नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया मामले में पुलिस अधीक्षक ने तेजतर्रार चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्रा को एक सप्ताह के अंदर किशोरी को बरामद करने का निर्देश दिया मामले में चौकी इंचार्ज ने एक टीम बनाकर खोजबीन शुरू किया सर्विलांस की मदद से मु0अ0सं0 447/20, धारा 363 366 आईपीसी के अभियुक्त हंसराज सोनकर पुत्र रंजीत सोनकर निवासी भड़ेहरी चौकी इंचार्ज ने किशोरी के साथ धर दबोचा मामले में पुलिस ने आरोपी पर लिखा पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया वही किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए महिला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
Comments