एक ऐसा रेन बसेरा जिसमे लॉकर का भी है इन्तिजाम
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 29 December, 2020 16:01
- 2780

prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
एक ऐसा रेन बसेरा जिसमे लॉकर का भी है इन्तिजाम
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Health Minster - Jai Pratap Singh) ने मँगवालवार को लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में एक रैन बसेरा का शुभारंभ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पातल) (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह फीता काटकर किया रैन बसेरा का शुभारंभ किया। सबसे पहले तो उन्होंने ने रैन बसेरा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में डॉक्टरों से जानकारी हासिल की और रैन बसेरा में रुके लोगों से वहाँ की सुविधाओं के बारे में जानकारी हांसिल की।
श्री सिंह ने बताया कि रैन बसेरा में लॉकर और गैस चूल्हा का इंतज़ाम भी किया गया है। मरीज के साथ तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रख कर इंतज़ाम किया गया है।
Comments