राजस्व निरीक्षक कड़ा व लेखपाल कड़ा द्वारा रुपयों के दम पर किया जा रहा अवैध तरीके से पैमाइश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 August, 2020 07:41
- 669

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 22 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
राजस्व निरीक्षक कड़ा व लेखपाल कड़ा द्वारा रुपयों के दम पर किया जा रहा अवैध तरीके से पैमाइश
कौशाम्बी- राजस्व निरीक्षक कड़ा व लेखपाल कड़ा द्वारा अनवरत किये जा रहे भ्रष्टाचार के क्रम में दिनांक 22 अगस्त 2020 को ग्राम फराहिमपुर कलेशरमऊ तहसील सिराथू की आराजी संख्या 519 की पैमाइश बिना किसी सहखातेदार को नोटिस दिए चोरी से करने पहुँच गये, पैमाइश किये जाने की जानकारी सहखातेदार के अधिवक्ता पुत्र को होने पर मौके पर लेखपाल कड़ा व राजस्व निरीक्षक कड़ा से किये जाने कि संबंधित पैमाइश किये जाने की कोई नोटिस नही दिया गया और न ही पैमाइश की जा रही जमीन से संबंधित लेखपाल ही मौके पर मौजूद है, आप अवैध तरीके से पैमाइश क्यो कर रहे है तथा किस अधिकारी के आदेश से कर रहे है तो राजस्व निरीक्षक पूर्णरूप से अधिवक्ता पर हमलावर होते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि आवेदक ने 25000 रुपये दिए है और यह पैसे तहसीलदार व एस0डी0एम0 महोदय तक गया है मौके से भाग जाओ नही तो बेमौत मारे जाओगे, जिसकी जानकारी संबंधित अधिवक्ता ने फोन द्वारा उच्चाधिकारियो से किया है। मौके पर अवैध तरीके से पैमाइश करने की वीडियो संलग्नक है।
Comments