रजिस्ट्री ऑफिस में युवक को पीटा, युवक से लूटे 40 हजार रुपया

रजिस्ट्री ऑफिस में युवक को पीटा, युवक से लूटे 40 हजार रुपया

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

कौशाम्बी । 25 अगस्त 2020

रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


रजिस्ट्री ऑफिस में युवक को पीटा युवक से लूटे 40 हजार रुपया


कौशांबी मंझनपुर तहसील में करारी थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी ज्ञान सिंह पुत्र सरजू ने बताया कि सोमवार को अपनी मां चंदा देवी के साथ जमीन का बैनामा कराने मंझनपुर तहसील सीधी रजिस्ट्री कार्यालय गया था पड़ोसी छेदन उर्फ ज्ञान सिंह से उसकी जमीन का बैनामा मां के नाम करवाया बैनामा करा कर रजिस्ट्री कार्यालय से बाहर निकलते विक्रेता के दोनों बेटे अपने करीब दर्जनभर साथियों और रिश्तेदारों के साथ आ गया और आकर सामने से मारपीट करके क्रेता को गिरा कर काफी चोटें आई और उसको तहसील के अंदर ही अवैध असलहा दिखाते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए उनके हाथ से ₹40000 आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ जरूरी कागज लूट कर चले गए।

पीड़िता ने आज मन्झंपूर कोतवाली मे तहरीर दिया । पुलिस जाच के बाद कार्यवाही की बात कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *