प्रतापगढ़ में बीस लाख रुपये का भोजन निगल गए कोरोना पॉजिटिव मरीज।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 10 October, 2020 21:32
- 2434

PPN NEWS
10/10/2020
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ में बीस लाख रुपये का भोजन निगल गए कोरोना पॉजिटिव मरीज।
प्रतापगढ़ में भोजन के नाम पर सरकारी धन की बंदरबाट,घटिया खाना सप्लाई कर प्रति दिन एक मरीज पर 500 रुपये का भुगतान लेती रही सीएमओ की चहेती फर्म।बिना टेंडर कराए ही चहेती फर्म प्रखर इंटरप्राइजेज को मिला लाखो का खाना सप्लाई का ठेका,
शासन ने कराई जांच तो प्रतापगढ़ में मिलेगा खाना घोटाला ।सीएमओ और फर्म के बीच 50-50 की चलती रही जुगलबंदी।घटिया खाना को लेकर आये दिन कोविड अस्पताल में चलता था हंगामा।कोरोना मरीजो ने घटिया खाने को लेकर ठेकेदार के सामने हंगामा कर वायरल किया था वीडियो।कोरोना मरीजो की शिकायत को दरकिनार कर चहेती फर्म से लूट करवाते रहे अफसर।
Comments