पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर सच को दबाने की कोशिश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 November, 2020 19:05
- 705

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
नवंबर-19-11-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर सच को दबाने की कोशिश
यूपी में बेतहाशा बढ़ रहा पत्रकारों पर जुल्म।।
लखनऊ, 19 नवंबर, उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने फतेहपुर जिले में भारत समाचार चैनल, News 18 UP के संवाददाता पर खबर दिखाने को लेकर किए गए एफआईआर की भर्त्सना की है।
हेमंत तिवारी ने कहा कि फतेहपुर में भारत समाचार के पत्रकारों को सच दिखाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा राज्य का उत्तरदायित्व है । पर यहां तो सरकार ही पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही है। कल ही ललितपुर में एक पत्रकार के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज की गई । और मिर्जापुर में एक अन्य पत्रकार को धमकी दी गई है ।
हेमंत तिवारी ने कहा कि अकेले कोरोना काल में ही उत्तर प्रदेश में चार पत्रकारों की हत्या हो गयी । और 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर आतंक का माहौल बना दिया गया है। लोकतंत्र के लिए इसे घातक बताते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि लगातार प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है। पर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हेमंत तिवारी ने कहा कि इससे पहले हाथरस कांड में भी अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था । और उन्हें कवरेज से रोकने का काम किया था। आजमगढ़, मिर्जापुर, बलरामपुर, देवरिया, सोनभद्र, सीतापुर, कानपुर, लखनऊ सहित दर्जनों जिलों में पत्रकारों को सरकारी उत्पीड़न का शिकार बनना पडा़ । एक अन्य टेलीविजन चैनल के संवाददाताओं पर भी हाल ही में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की है कि फतेहपुर में भारत समाचार, News 18 UP के संवाददाताओं सहित अन्य मामलों में दर्ज मुकदमे वापस लेते हुए पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों पर कारवाई की जाए।
Comments