पैतृक ज़मीन पर दबंगों द्वारा हो रहा है कब्ज़ा, न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा

पैतृक ज़मीन पर दबंगों द्वारा हो रहा है  कब्ज़ा, न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 24,2020


रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी


पैतृक ज़मीन पर दबंगों द्वारा हो रहा है  कब्ज़ा, न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा


 कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अमुरा गांव में पैतृक ज़मीन पर दबंग कब्जा कर रहे है पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है गुलाम हसनैन पुत्र आबाद हुसैन की पैतृक ज़मीन पर दबंग द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है।


जिससे पीड़ित पक्ष द्वारा न्यायालय में 2018 को इसी पैतृक ज़मीन के सम्बंध में मुकदमा दाखिल किया है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

न्यायालय के आदेश को दबंगों ने  ठुकराते हुए उस पैतृक ज़मीन पर निर्माण करना शुरू कर दिया है जिसे करारी पुलिस द्वारा रोक दिया गया है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि दबंगों द्वारा मुझे फ़र्ज़ी 376 एस सी एस टी जैसे मुकदमा में जेल भेजवाने की आए दिन धमकी दी जाती है पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब तक न्यायालय का आदेश नही आ जाता तब तक के लिए उसमे हो रहे कार्य को रोक दिया जाए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *