परिवहन निगम की बस डिवाइडर से टकराई

परिवहन निगम की बस डिवाइडर से टकराई

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 13/07/20


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


परिवहन निगम की बस डिवाइडर से टकराई


कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत टेढ़ी मोड़ सहजादपुर S.S.A इंटर कॉलेज के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की किदवई नगर डिपो की बस UP 78FN7379 बस को लेकर चालक सत्य प्रकाश पुत्र विजय कुमार परिचालक शिवनाथ पुत्र त्रिलोकी  प्रयागराज की ओर से कानपुर के लिए जा रही थी। बस में सावरिया भरी थी। अचानक यह बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में लगभग 30 से 35 मुसाफिर बस में लुढ़कने लगे और सीट बॉडी से टकरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार मुसाफिरों को दूसरी बस की व्यवस्था करके उनको रवाना किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *