प्रधानमंत्री आवास में धांधली का का लगा आरोप
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 August, 2020 19:54
- 694

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी | 18 अगस्त 2020
प्रधानमंत्री आवास में धांधली का का लगा आरोप
कौशाम्बी | नगर पालिका परिषद भरवारी के महेश पुर के कर्मचारियों पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कर रहे धन की उगाही महिला प्रार्थीनी ने नगर पालिका परिषद के ईओ को दिया शिकयत पत्र महिला ने बताया कि महेश पुर जोन के दो कर्मचारी और गांव के एक अन्य युवक पर पैसा लेने का लगा अरोप कर्मचारी विवेक कुमार व दिनेश कुमार और मलिक पुर महेवा के सुनिल कुमार तीनों की साठ गांठ से प्रधानमंत्री आवास में कर रहे हैं धन की काली कमाई
नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारीयों का ये कोई पहला मामला नही है कई बार ऐसा हो चुका है नही होती कोई भी कार्यवाही
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments