पानी लगाकर लौट रहे लड़के पर शेर ने किया हमला
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 23 April, 2020 23:38
- 4517

Prakash prabhaw news
Report --- विशाल अवस्थी
*खेत से पानी लगाकर लौट रहे लड़के पर शेर ने किया हमला
बहराइच
आज दिनांक 23/04/2020 ई
.दिन गुरुवार की शाम को आकाश वर्मा पुत्र क्षत्रपाल वर्मा निवासी सेमरी घटही परगना धर्मापुर वन क्षेत्र मुर्तिहा निवासी खेत से पानी लगाकर अपने घर आ रहा था।
तभी रास्ते मे अचानक शेर ने लड़के के ऊपर हमला कर दिया।
इस दौरान लड़के ने जोर से शोर मचाया।शेर के द्वारा लड़के के ऊपर हमला करने पर,पंजे से पीठ,कमर,पैर जख्मी हो गया है।लड़के के हमले को लेकर गावँ में अफरा तफरी मच गई।
वन चौकी दरोगा श्री इसरार हुसैन मौके पर पहुंचकर आनन फानन में लड़के को सी एच सी केंद्र मिहींपुरवा ले जाया गया।
और कहा कि भारत सरकार से मिलने वाली इलाज हेतु सहायता राशि मुहैया करवाएंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा,अनिल जायसवाल,अस्वनी तिवारी,रामचंदर चौरसिया,कन्हैया लाल वर्मा,पंकज पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments