ऑपरेशन सिंदूर के कैप्टन चांद मोहम्मद का किया गया भव्य स्वागत
- Posted By: Sarvare Alam
- Breaking News
- Updated: 23 October, 2025 22:10
- 349

सुल्तानपुर घोष/फतेहपुर। फतेहपुर जिले के बहुआ नगर के रहने वाले कैप्टन चांद मोहम्मद का बृहस्पतिवार को ऐरायां ब्लॉक के सुल्तानपुर घोष गांव में समाजसेवी जुनैद हक व गुलाम नबी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। ऑपरेशन सिंदूर और कारगिल युद्ध में वीरता के लिए सम्मानित कैप्टन चांद मोहम्मद को भारी-भरकम फूलमालाओं से लादकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। भारत माता की जय के नारों से गूंजते वातावरण में सुल्तानपुर घोष मोड़ से एक जुलूस निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि साल 1995 में भारतीय सेना में भर्ती हुए कैप्टन चांद मोहम्मद ने जबलपुर रेजिमेंट से अपनी पहली पोस्टिंग शुरू की थी। अपनी मेहनत, समर्पण और साहस के बल पर वे आज कैप्टन के पद पर तैनात हैं। उन्होंने देश के कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया, जिनमें कारगिल युद्ध और हालिया ऑपरेशन सिंदूर प्रमुख हैं। समारोह में उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे देश और सेना के जवानों का है। जब तक रगों में खून दौड़ता रहेगा, मैं हमेशा देश की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से अधिक चुनौती चीन से है, जो पाकिस्तान को सहयोग देता है।
वहीं कैप्टन ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभव को साझा करते हुए अमर शहीद योगेंद्र यादव की वीरता को नमन किया। उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार देशभर से सैनिकों को राखियां भेजी गईं, जिससे सभी का मनोबल बढ़ा।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मोबीना वारसी, सपा छात्र नेता परवेज आलम, कामरान राइन, अमित सिंह, शशिकांत शर्मा, अजय कुमार, हेमराज मौर्य, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments