*मकूनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा टाईनी शाखा में लूट*
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 29 September, 2020 22:47
- 1926

*मकूनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा टाईनी शाखा में लूट*
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
कोहंडौर/
थानाक्षेत्र कोहड़ौर के मकूनपुर में स्थित "बैंक आफ बड़ौदा की टाईनी शाखा" के संचालक आशुतोष दुबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 पूरे चिरंजीव थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ आज दिनांक 29.09.2020 को सुबह समय लगभग 10:05 बजे जैसे ही अपनी टाईनी शाखा के सामने पहुंचे कि एक अपाची मोटर साइकिल पर सवार 03 अज्ञात बदमाश, वहां आकर टाईनी शाखा के संचालक आशुतोष का बैग छीन लिए फायरिंग करते हुए भाग निकले। बैंक ऑफ बड़ौदा के कुछ ही दूर टाईनी शाखा पर हुई लूट संचालक आशुतोष द्वारा बताया गया कि उस बैग में 20000/-रु0 नगद, एक लैपटाप व एक मोबाइल फोन था। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, मामले की जांच/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments