मनरेगा की मजदूरी प्रवासियों को नही कर पा रही है आकर्षित
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 August, 2020 11:30
- 723

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । अगस्त 23, 2020
रवि कान्त साहू , ब्यूरो
मनरेगा की मजदूरी प्रवासियों को नही कर पा रही है आकर्षित
कौशाम्बी । पुरे देश में जब से लॉक डाउन लगा तब से पूरे देश में प्रवासी मजदूरों में अफरा तफरी मच गयी । जो प्रवासी जहां रह कर काम कर रहा था । वो वहां से किसी तरह भाग कर अपने घर पहुचा । लेकिन घर पहुचने के बाद उसे वहां जीवन यापन के लिए पैसे की जरूरत पड़ने लगी । जब वह यहाँ रहेगा तो कमायेगा क्या खायेगा क्या।
प्रवशियो की इस चिंता को कम करने के लिए सरकार ने गॉवो में रहने वाले लोगो गॉव में ही मनरेगा के माध्यम से मजदूरी का काम देकर उनकी समस्या को के करने का काम किया । लेकिन मनरेगा से मिलाने वाली मजदूरी ने उन प्रवासियों का मन मोह नही सकी ।
मनरेगा के तहत कई प्रवशियो ने काम किया लेकिन उनमें से कई लोगो को आज तक इन्हें मजदूरी नही मिला । इस कारण से प्रवासी मजदुर मनरेगा में दिलचस्पी नहीं ले रहे है ।
Comments