मंझनपुर कोतवाली मैं गिरी एडीजी प्रयागराज की गाज।

मंझनपुर कोतवाली मैं गिरी एडीजी प्रयागराज की गाज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अगस्त-27-08-2020


मंझनपुर कोतवाली मैं गिरी एडीजी प्रयागराज की गाज।


कौशाम्बी। प्रमुख सचिवके साथ एडीजी प्रेम प्रकाश जिले के भ्रमण कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया ऐसी क्रम में एडीजी के साथ प्रमुख सचिव मंझनपुर कोतवाली पहुचे ।जहा उन्होंने कॅरोना वायरस  के नियमो का जाँच पड़ताल किया।और आने वाले फ़रियादियोके बारे में जानकारी हासिल की लेकिन मंझनपुर कोतवाली पुलिस की गम्भीर लापरवाही उजागर होने पर एडीजी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली पर गाज गिरा दिया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने थाना मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया ।एडीजी महोदय ने थाने खामिया मिली कोविड 19 हेल्प डेस्क में लापरवाही एवं पुलिस अधीक्षक द्वरा भेजे जाने वाले      ।प्राथना पत्रो का सही समय पर निस्तारण न करने पर एडीजी महोदय का पारा गर्म हो गया। एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक  मंझनपुर मनीष पांडेय को लाईन हाजीर करने के निर्देश के साथ शिथिलता एवं लापरवाही मिलने पर दो उप निरक्षको को निलम्बित कर दिया है। एडीजी प्रेम प्रकाश की कार्यवाही से पुलिश महकमे में हड़कम्प मच गया है। 

आकस्मिक निरीक्षण में एडीजी मंझनपुर कोतवाली व एसपी ऑफिश में बड़ी कार्यवाही की मंझनपुर एसएचओ व दो सब इंस्पेक्टर एक एकाउंटेंट व एक हेडकांस्टेवल  को लाइन हाजिर किया । दस्ता वेजो की रख रखाव की लापरवाही को लेकर अकाउंटेंट को सस्पेंट किया।एडीजी की कार्यवाही से सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *