मोहर्रम को लेकर करारी थाने में की गई पीस कमेटी क़ी बैठक
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 21 August, 2020 22:12
- 801

मोहर्रम को लेकर करारी थाने में की गई पीस कमेटी क़ी बैठक
किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्र ना करें ,सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर मनाए मोहर्रम
करारी, कौशाम्बी- करारी थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में करारी थाने में मोहर्रम के जुलूस आदि के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई!
उक्त पीस कमेटी बैठक के दौरान कोविड 19 को देखते हुए सरकार द्वारा गाइड लाइन का अनुपालन कराने हेतु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुखातिब हुए! मुखातिब के दरम्यान उपस्थित मुस्लिम धर्म गुरुओं से अपील करते हुवे कहा सभी लोग सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन के आधार पर ही मोहर्रम को मनाएं और किसी भी धर्मस्थल पर भीड़ एकत्र न करें! सरकार द्वारा गाइड लाइन में साफ स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है की किसी भी प्रकार का झांकी व जुलुस न निकाला जाए! सभी लोगों से अपील किया की गई है कि इस बार महामारी को देखते हुए अपने घरों में मोहर्रम शांति पूर्वक व सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन के अनुपालन ही मोहर्रम को मनाए! इस मौके पर वरिष्ठ एसआई राकेश चन्द्र शर्मा,एस आई विनोद यादव, शिया धर्मगुरु जमीर हैदर , व मुस्लिम सहित तमाम लोग मौजूद रहे !रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments