महामाया विद्यालय में संक्रमण फैलने की संभावना डीएम से शिकायत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 November, 2020 13:14
- 717

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
नवंबर-25-11-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
महामाया विद्यालय में संक्रमण फैलने की संभावना डीएम से शिकायत
कौशांबी। कोरोना महा मारी संक्रमण के समय कॉलेजों को सरकार ने बंद कर दिया था। संक्रमण कम होने के बाद कालेजों को खोल दिया है। इस समय महामाया महाविद्यालय में क्रोरोना से संबंधित कोई भी व्यवस्था विद्यालय में नहीं है। यहां तक की फर्श और शौचालय भी गंदे हैं। छात्रों ने विद्यालय की अव्यवस्था पर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महामाया विद्यालय के छात्र अनुराग तृतीय वर्ष ने बताया कि महामाया विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं । कालेज के अंदर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं है यहां पर सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है । उसके अलावा शौचालय की स्थिति बेहद खराब है। सालों से सफाई नहीं की गई है । यहां छात्र-छात्राओं को संक्रमण का खतरा बना रहता है। फर्श की स्थिति और खराब है पानी भरा रहता है । यहां पर संक्रमण से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य से अपनी बात रखते हुए कार्यवाही की मांग की गई तो उन्होंने डाटने के अलावा कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित कराना उचित नही समझा है। सभी छात्रों ने महामाया विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर संक्रमण से मुक्ति दिलाने की मांग किया।
Comments