माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गया गंगा पूजन
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 10 December, 2020 16:59
- 1642

prakash prabhaw news
प्रयागराज
रिपोर्ट, आलोपी शंकर
माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गया गंगा पूजन
पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर गुरूवार को माघ मेला 2020-21 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार, एडीजी जोन- प्रेम प्रकाश, आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- त्रिपाठी तथा धर्माचार्यों एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी-भानु चन्द्र गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया और मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।
गंगा पूजन के पश्चात जिलाधिकारी मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर एडीएम सिटी-अशोक कुमार कनौजिया, पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी मेलाधिकारी- विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण सहित तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments