किसान बिल के विरोध में किसानों ने किया मोहन लाल गंज तहसील के घेराव,पुलिस ने की बर्बरता
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 26 January, 2021 14:39
- 2304

लखनऊ
किसान बिल के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाद किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किसान मोहनलालगंज तहसील का घेराव करने जा रहे इस दौरान किसान संगठनों ने लखनऊ-रायबरेली नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर, जमकर नारेबाजी की किसानों को रोकने में विफल पुलिस ने किसानों के साथ हिरासत में लेने के दौरान जमकर बर्बरता व पिटाई भी की हालांकि, किसान रुके नहीं और तहसील की ओर बढ़ गए किसानों का कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक ऐसे प्रदर्शन भी जारी रहेंगे।
Comments