आज शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित

आज शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित

PPN NEWS

लखनऊ  ब्रेकिंग


गऊघाट पम्पिंग स्टेशन की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के चलते आज शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित. गऊघाट से ऐशबाग जलकल को रॉ वाटर की नही होगी सप्लाई, सुबह से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी पानी की सप्लाई, 

ऐशबाग जलकल के क्षेत्र में बाधित रहेगी स्वच्छ पानी की सप्लाई, जलकल विभाग ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए किया है टैंकर का इंतज़ाम, चौक,सआदतगंज,अशरफाबाद,नाका हिंडोला, चारबाग, यहियागंज,कैसरबाग,हज़रतगंज,मॉल एवेन्यू, मौलवीगंज, ऐशबाग, भदेवा, निशातगंज, न्यू हैदराबाद, लाटुश रोड, मोती नगर, आर्या नगर, अंबेडकरनगर में बाधित रहेगी पानी की सप्लाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *