लॉक डाउन के चलते हरियाणा में फंसे कौशाम्बी जनपद वासियों ने वापस आने की मांगी
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - Breaking News
 - Updated: 1 May, 2020 20:19
 - 3052
 
                                                            लॉक डाउन के चलते हरियाणा में फंसे कौशाम्बी जनपद वासियों ने वापस आने की मांगी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में दूसरे प्रदेशों में फंसे कौशाम्बी जनपद वासियों ने अपने घर वापस आने की सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ये सभी लोग मारुफपुर कोखराज कौशाम्बी के रहने वाले है। इन लोगों का नाम -शाक्तिवीर, नीरज, लालबाबू, अमित कुमार, अर्जुन, राजकुमार, गुलशन कुमार, भूपेन्द्र दूबे, राजेन्द्र तिवारी इन दिनों गुडगाँव हरियाणा में फंसे हुए है और बताया कि लाक डाउन लम्बा होने के कारण अब हमारे पास खाने पीने का कोई जुगाड़ नहीं है ऐसे में वह अपने गाँवों घर वापस आने की सरकार से मदद की उम्मीद की आस लगा रहे हैं।
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments