क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है

क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है

प्रकाश प्रभाव न्यूज

सितम्बर-07-09-2020


क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है प्रत्येक मनुष्य का दायित्व है कि वह पौधे लगाकर वृक्ष तैयार करें


कौशाम्बी । अखण्ड हिन्द फौज के द्वारा पुलिस के साथ मिल कर जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर सैकड़ो पौध रोपित किया गया है इस मौके पर अखण्ड हिन्द फौज के निदेशक राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बृक्ष से ही मानव जीवन है इस लिए पौध रोपण कर धरती को हरा भरा रखने में सहयोग करे क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है और प्रत्येक मनुष्य का दायित्व है कि वह पौधे लगाकर वृक्ष तैयार करें श्री पाठक ने कहा कि धरती में रीमिक्स की कमी तो मानव जीवन खतरे में होगा इसलिए वृक्ष की हिफाजत करना भी प्रत्येक मनुष्य का दायित्व है

  अखण्ड हिन्द फौज एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर ऐतिहासिक स्थल अशोक स्तंभ परिसर के निकट व थाना कौशांबी में पौधारोपण किया इस मौके पर आम, अमरूद, सहिजन, जामुन, आंवला नीम इत्यादि के 150 से अधिक पौध रोपित किए।

  इस दौरान क्षेत्राधिकारी. मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक कौशाम्बी थाना कोतवाल हेमराज सरोज राजेन्द्र त्रिपाठी (AHF निर्देशक), महेश सिंह जी(AHF राष्ट्रीय उपाध्यक्ष),दिलीप अग्रहरि (AHF विभागाध्यक्ष), संजय जायसवाल (AHF जिलाध्यक्ष कौशांबी),रामराज वर्मा (AHF जिलाध्यक्ष फतेहपुर),मार्तंड कुमार (स्मारक परिचायक), प्रद्युम्न धीरज देवेश यश रमन करन एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *