कौशाम्बी थाने में जन सेवा केन्द्र , पेट्रोल पम्प व शराब के दुकानदारों के साथ हुई मीटिंग संपन्न
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 August, 2020 18:00
- 988

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
अगस्त- 19-08-220
कौशाम्बी थाने में जन सेवा केन्द्र , पेट्रोल पम्प व शराब के दुकानदारों के साथ हुई मीटिंग संपन्न
कौशाम्बी । कौशाम्बी थाना में थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने सुरक्षा के मद्देनजर एक मीटिंग बुलाई जिसमे तमाम जन सेवा लघु बैंकिंग कर्मी व पेट्रोल पम्प के कर्मचारी व शराब के दुकानदार शामिल रहे सी0सी0 टीवी कैमरा सभी को लगाना अनिवार्य है इस पर जोर दिया गया सभी उपस्थित लोगों ने बताया कि सभी लोग कैमरा लगा लिए है थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने सभी लोगो को कहा कि प्रसासन आप लोगो के साथ है समाज मे शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हम लोग तत्पर है । उपस्थित अमित कुमार त्रिपाठी , राकेश कुमार , रामबदन , विनोद कुमार , फिरोज अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
संवाददाता - अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments