कौशाम्बी ऐतिहासिक स्थल के विकास का प्रोजेक्ट हेतु उपमहानिदेश पर्यटक विभाग का दौरा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 September, 2020 19:56
- 827

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-23-09-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
कौशाम्बी ऐतिहासिक स्थल के विकास का प्रोजेक्ट हेतु उपमहानिदेश पर्यटक विभाग का दौरा
कौशाम्बी । कौशाम्बी थाना क्षेत्र बड़ा गढ़वा कोसम इनाम के खास बौद्ध क्षेत्र का विकास का प्रोजेक्ट हेतु उपमहानिदेश दिनेश कुमार पर्यटक विभाग की टीम कौशाम्बी क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमे कौशाम्बी खास में निर्माणाधीन मल्टीपलपासहाल लाइब्रेरी,पर्यटक गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया उसके साथ उन्होंने बताया कि अभी पच्चास करोड़ का प्रोजेक्ट में इन्टरप्रोटेक्सन सेन्टर,पर्किंग, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट तक पक्की सड़क , चौड़ीकरण एवं वन विभाग का सुंदरीकरण ,कौशाम्बी से अशोक स्तम्भ ,घोसिताराम एवं राजप्रसाद में सड़क के किनारे सौन्द्रीयकरण हेतु लाइट ,साउंड एन्ड लाइट सो भवन का निर्माण करना है जिसमे लखनऊ से विशाल गुलाटी प्रोजेक्ट ऑफिसर,पी0के0 सिन्हा, वन विभाग,क्षेत्रीय पर्यटन विभाग अधिकारी अपराजिता सिंह क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश कुमार आदि रहे।
Comments