कोरोना पॉजिटिव, गौतमबुद्ध नगर में मरीजों का शतक*
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 21 April, 2020 00:10
- 4429

Prakash prabhaw news
Report ---
Update story
*तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, गौतमबुद्ध नगर में मरीजों का शतक*
गौतमबुद्ध
प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है।
सोमवार को भी तीन पॉजिटिव के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 100 हो गई है।
तीनों मरीज महिला हैं। इस बीच, यह संतोष देने वाली बात है कि अब तक 43 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए।
फिलहाल 57 मरीजों का इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिन स्थानों पर मरीज मिले हैं, उन इलाकों को सील कर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
जिला सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज मिले हैं।
ये तीनों ही महिलाएं हैं।
उन्होंने बताया कि एक मरीज ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउन्टी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 33 वर्षीय महिला है।
जबकि एक नोएडा के सेक्टर-55 के बी. ब्लाक निवासी 61 साल की महिला और नोएडा के ही सेक्टर-34 की रहने वाली 52 साल की महिला शामिल है।
सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए कुल 4598 टीमों को लगाया गया था।
टीमों ने जिले में अब तक 04 लाख 53 हजार 822 घरों में जांच की। इस दौरान कुल 1166 ट्रेवलर्स की पहचान की गई।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14 लाख 48 हजार 890 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
Comments