कोहंडौर थाना में फर्जी निर्दोषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 6 January, 2021 08:21
- 2459

Crime News Apradh Samachar
Prakash Prabhaw News,
प्रतापगढ़।
कोहंडौर थाना में फर्जी निर्दोषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी
ज़िला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। कोहंडौर सूर्यगढ़ जगन्नाथ ग्राम निवासी चन्द्रशेखर दुबे पुत्र लालता प्रसाद दुबे के ऊपर फर्जी मुकदमा में फसाने की साजिश रची जा रही है ! सूत्रो के मुताबिक संजय दुबे के छोटे भाई कुछ दबंगों को आपने खेत पर बुला कर दारू का पाटी दिए हुए थे उसी के नशे में शराब औऱ मगाने के बीच कहा सुनी हुई !
नशे में धुत होकर नशेड़ियों ने आपने हाथो से टिनशेड को तोड़ कर चन्द्रशेखर दुबे के खेत के अन्दर फेक दिया गया ! नशेड़ी दबंग गैंग के बड़े भाई संजय दुबे पुत्र संगम लाल दुबे कोहंडौर थाने पर जा कर पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग लालता प्रसाद व चन्द्रशेखर दुबे के ऊपर फर्जी एफआई आर पंजीकृत करवाने के लिए थाने में तहरीर दिया गया है ! कुछ क्षेत्रीय पुलिस कर्मी मौक़े जाँच करते हुए पर पहुँचे देखा गया टिनशेड तोड़ कर चन्द्रशेखर दुबे के भूमि में फेका हुआ है एवं कई शराब की बोतले गिलास सिगरेट पैकेट पड़ा हुआ है !
Comments