जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 August, 2020 11:40
- 771

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
अगस्त-23-08-2020
रिपोर्टर-अनिल कुमार
जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत
कौशाम्बी । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंधवा रजवार निवासी गयादीन उम्र 21 वर्ष पुत्र दुःखी लाल रविवार की सुबह 6:00 बजे अपने खेत की तरफ गया था वह अपने खेत में धान की निराई कर रहा था उस समय वह खेत में अकेला ही था जब काफी देर हुई तो घर वालों ने सोचा कि अभी वह वापस नहीं आया जब परिजनों ने पता किया तो पता चला कि गयादीन खेत में मृत पड़ा है आशंका है कि विषैले जन्तु ने उसे डस लिया है घर के लोग सूचना पाकर घटना स्थल पर भागते दौड़ते पहुँचे और वहां से चारपाई से उसे घर लाए और एंबुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Comments