हथियारो के प्रति जुनून ने बना दिया अपराधी, सुरक्षा गार्ड की राइफल हासिल करने के लिए लूट को दिया अंजाम
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 10 October, 2020 20:59
- 2941

Crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Pandey
हथियारो के प्रति जुनून ने बना दिया अपराधी, सुरक्षा गार्ड की राइफल हासिल करने के लिए लूट को दिया अंजाम, पकड़े गए तीनों आरोपी छात्र
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने शौक को पूरा करने के लिए लूट करने वाले तीन छात्रों को गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पुलिस ने पिछले महीने एक सुरक्षा गार्ड से लूटी हुई, लाइसेंसी राइफल और कारतूस के साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया चमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है क्योंकि इन बदमाशों का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है और इस लूट को आरोपियों अपने हथियारो के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े विशाल पुत्र भूपसिह, योगेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश, विकास पुत्र महेश गाँव रोजा याकूबपुर में रहते है। सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि तीनों दोस्त है इनमें योगेंद्र हथियारों के प्रति जुनून था। इसके पास चमंचा पहले से था। कुछ दिनो पहले कासगंज निवासी आशीष दीक्षित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीवीएस कम्पनी में सुरक्षाकर्मी के रूप तैनात हुआ था, आशीष दीक्षित गांव रोजा याकूबपुर में किराए पर रहता था। उसके पड़ोस में रहने वाले योगेन्द्र को आशीष की लाइफल भा गई थी। उसने राइफल को हासिल करने के अपने साथियो के साथ मिल लूट की योजना बनाई और 20 सितम्बर रविवार देर शाम को जब आशीष दीक्षित पैदल ही रोजा याकूबपुर से अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर तीन ने उसे रोक लिया। और तमंचा लगा कर गोली मारने की धमकी दी, उसकी राइफल लूट कर फरार हो गए।
सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि आशीष दीक्षित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की गई इसके के लिए पुलिस की तीन टीमे गठित की गई थी। एक सूचना पर आज तीनों आरोपियों को ग्लैक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया की तीनों छात्र है योगेन्द्र ने इस साल 12वीं का परीक्षा पास की इनकी उम्र 18 से 20 साल की है । इन बदमाशों का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है। ये फर्स्ट टाइमर है, लूट का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने 50000/= का इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
Comments