हत्यारों के भाई से पीड़ित भूस्वामी को नहीं मिल रही मदद

हत्यारों के भाई से पीड़ित भूस्वामी को नहीं मिल रही मदद

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अगस्त-27-08-2020


हत्यारों के भाई से पीड़ित भूस्वामी को नहीं मिल रही मदद


कौशांबी । चरवा थाना क्षेत्र के मौली गांव निवासी महिला उर्मिला देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने गांव की आराजी संख्या 658 जरिए बैनामा खरीद किया था और इस जमीन पर महिला के पति ने 12 हजार ईट लगाकर जमीन के चारों और चहारदीवारी कराई थी लेकिन जमीन विक्रेता के रिश्तेदार हत्यारे हैं और हत्या के मामले में 5 लोगों को जिला न्यायालय से उम्र कैद की सजा है जिससे हत्यारों के रिश्तेदारों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है । उर्मिला देवी की जमीन पर कामता प्रसाद और उनके रिश्तेदार जबरिया कब्जा करना चाहते हैं और 6 जुलाई को जेसीबी मशीन लगाकर महिला की जमीन की बाउंड्री वाल गिरा दिया है इतना ही नहीं दीवार से निकले 12 हजार ईट को कामता और उसके रिश्तेदार जबरिया उठा ले गए हैं मामले में पीड़ित पुलिस से मदद मांग रहा है लेकिन हत्यारों के कारनामों पर पीड़ित महिला को पुलिस मदद नहीं कर रही है पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देकर हत्यारों और उनके रिश्तेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है ।

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *