हत्याओं से दहला कौशांबी फिर हुई हत्या
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 September, 2020 20:43
- 782

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-23-09-2020
हत्याओं से दहला कौशांबी फिर हुई हत्या
कौशाम्बी । महेवा घाट थाना क्षेत्र के भनसुरी गांव में बीती रात नलकूप में सो रहे युवक की पुरानी रंजिश के चलते गला घोट कर हत्या कर दी गई सुबह जब परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो परिजनों में हाहाकार मच गया और तत्काल परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर महेवा घाट थाने को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और वहीं मृतक के भाई देव मूरत पुत्र रमाशंकर तिवारी की तहरीर पर गांव के ही 3 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है मृतक ओम नारायण (25) वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर तिवारी बीती रात खाना-पीना खा कर के गांव से बाहर लगे ट्यूबवेल पर सोने चले गए थे जहां पर बीती रात उसकी गला घोट कर हत्या कर दी गई मृतक ओम नारायण की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है महेवा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटों में दो हत्याएं हो चुकी जिसे इलाके में दहशत का माहौल है घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश महेवाघाट पुलिस को दिया है पुलिस ने गांव के ही शिव भोला नारायण पुत्रगण झाली तथा राम सागर पुत्र शिव भोला के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है इन लोगो से दरवाजा लगाने को लेकर पूर्व में विवाद हो चुका था
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments