गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई निर्मम हत्या
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - Breaking News
 - Updated: 7 May, 2020 10:15
 - 5499
 
                                                            prakash prabhaw news
प्रयागराज / मेजा माण्डा
Report -Bureau prayagraj
गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई निर्मम हत्या
मांडा थाना छेत्र के आँधी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बुधवार को देर शाम दबंगों ने नंदलाल यादव के घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी.
ग्रामीणों के मुताबिक नंदलाल की बेटी राज दुलारी कमरे में चारपाई पर निर्वस्त्र पाई गई. इससे ग्रामीणों का अंदाजा है कि बेटी का बलात्कार करने के बाद माता और पिता बेटी सहित तीनों का निर्मम हत्या कर दी गई. बता दें कि बुधवार देर शाम नंद लाल यादव पत्नी छबीला देवी बेटी राजदुलारी का निर्मम हत्या कर दी गई. नंदलाल के छोटे-छोटे बच्चे है बड़ा बेटा कमलेश, गुड़िया लालती, शांति का रोते-रोते बुरा हाल है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरा मामला मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव का है मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व आला अधिकारी मौजूद है जांच में जुटी पुलिस आपना काम कर रही है.
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments