गांव गांव में भ्रमण किये मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 24 November, 2020 20:38
- 935

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
नवंबर-24-11-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
गांव गांव में भ्रमण किये मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
कौशांबी । आम जनता से प्यार कौशाम्बी जिले के लोगों से आत्मीयता का लगाव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को गांव गांव घूमने पर विवश कर दिया है जिले के मीरपुर असरापुर मनौरी बाजार चरवा जनका बलीपुर टाटा सहित तमाम गांव में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का काफिला घूमा गांव गांव में मंत्री को अपनेपन का प्यार मिला लोगों ने उनको माला पहना कर जहां उनका स्वागत किया वहीं लोगों ने उन्हें गले लगा कर अपनापन का परिचय दिया तमाम लोगों ने मंत्री के पैर छू करके उनसे अपनत्व का परिचय दिया इस बीच मंत्री ने भी जिले के लोगों के बीच अपनेपन का एहसास कराया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की मंगलवार के दिन पूरे दिन नंद गोपाल गुप्ता मंत्री जिले में रहे गांव गांव उनका काफिला घुमा पैदल चलकर मंत्री ने लोगों से मुलाकात की घर-घर लोगों के पोस्टर लोगों का हालचाल जाना उनके दुख दर्द को साझा किया मंत्री के इस अपनेपन को देखकर आम जनता भी उनके सरल और मिलनसार स्वभाव पर उनके गुणगान की चर्चा करती रह गई जगदीश चंद केसरवानी, प्रेम कुमार, (गुड्डू) प्रेम प्रकाश, (एडवोकेट) दीपू केसरवानी, शंभू केसरवानी, जयप्रकाश केसरवानी, मुन्नू लाल केसरवानी, (कोयला वाले) प्रदीप कुशवाहा, सुरेश चंद कोटेदार, राकेश केसरवानी, आदि तमाम लोग मौजूद रहे और काफी जनता के बीच उत्साह का माहौल रहा ।
Comments