गोसाईगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ मौके पर वन विभाग और पुलिस मौजूद
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - Breaking News
 - Updated: 30 April, 2020 22:18
 - 3113
 
                                                            Prakash Prabhaw News
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
गोसाईगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ मौके पर वन विभाग और पुलिस मौजूद
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र दिनांक 30 /4 /2020 के दिन ग्राम नूरपुर बिहटा मैं दिखा तेंदुआ लोगों में दहशत का माहौल है। यह तेंदुआ काफी दिनों से क्षेत्र में रह रहा था और घूम रहा था । ऐसे मैं लोगों के अंदर बहुत डर बैठा हुआ था।
अभी कुछ दिन पहले ही उसने एक कुत्ते को निवाला बनाया था ग्राम नूरपुर बेहटा में ग्रामीणों ने अभी तेंदुए को देखा है और वन विभाग को सूचित किया जिससे मौके पर वन विभाग और पुलिस बल मौजूद है पकड़ने की कोशिश जारी है । लोगों में पहले की तरह बहुत ही डर का माहौल बना हुआ है मौके पर काफी भीड़ भी लगी हुई है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments