गणपति और मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर अझुवा पुलिस ने किया पैदल मार्च
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 August, 2020 15:40
- 815

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
अगस्त-23-08-2020
रिपोर्टर-अनिल कुमार कौशाम्बी
गणपति और मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर अझुवा पुलिस ने किया पैदल मार्च
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देशन में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ने मय हमराह कांस्टेबल ललित सिंह,उपेंद्र कुमार,शिवनाथ सिंहअखिलेश लोकेंद्र सिंह यादव सहित तमाम पुलिस कर्मियों के साथ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों सहित नान्देमाई ग्राम सभा,बहुआ में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया।
गौरतलब है कि मोहर्रम के अवसर पर तमाम कार्यक्रम होते थे जिसमें अपार भीड़ होती थी!
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर पंचायत में बड़ी बड़ी गजानन की मूर्तियां प्रतिस्थापित कर लोग पूजा अर्चना करते थे,कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन ने इन आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है!कहीं भी भीड़ और सोसल डिस्टेंसिंग आदेशों की अवहेलना न हो ,शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस सजग है!अराजक तत्वों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है,यदि किसी ने शासन द्वारा दिये गए नियम निर्देशों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।
Comments