एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 5 January, 2021 23:07
- 2815

Prakash Prabaw News
एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम होने के बाद भी बदमाशों में नही दिख रहा जरा सा भी ख़ौफ़ आए दिन राजधानी लखनऊ में हो रही घटनाए मगर आखिर पुलिस का ख़ौफ़ हो भी तो कैसे जब कमिश्नरेट की पुलिस खेलेगी मैच तो कैसे लगेगी बदमाशों में लगाम राजधानी लखनऊ की पुलिस हुई पस्त और बदमाश हुए मस्त ।
ताजा मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के रिंग रोड चौकी क्षेत्र का है जंहा दबंगो ने युवक पर चलाई गोली ।
गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर भेज दिया।
दिनदहाड़े की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तब जाकर कहीं पुलिस महकमा सक्रिय हो पाया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
आपको बता दें कि इलाज के दौरान युवक विपिन विश्कर्मा की हुई मौत। आरोपी शुशील और रेशु फरार। पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी। गोली मारकर की गई विपिन की हत्या। आपसी रंजिश, प्रापर्टी विवाद सहित कई पहलुओं पर पुलिस की टीम कर रही जांच अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर कब तक बदमाश होंगे सलाखो के पीछे मगर इस से बड़ा सवाल यह देखना होगा कि कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर इन मैच खेलने वाले अफसरों को रोकेंगे या नही ।
Comments