एसपी निर्देशानुसार पिण्डरा चौराहे पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 August, 2020 20:58
- 708

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
रिपोर्ट-अमर सिंह म्योहर कौशाम्बी
अगस्त- 09-08-2020
एसपी निर्देशानुसार पिण्डरा चौराहे पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
कौशाम्बी । आज रविवार को पिण्डर चौराहे पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान जिसमे कई लोगो का चलान किया गया ।
एसपी अभिनंदन के आदेशानुसार करारी थाने के एस एस आई विनोद कुमार यादव हेड कांस्टेबल अरुन और अर्का चौकी के सिपाही शशांक कुमार और विवेक यादव कई सिपाहिओ के साथ बहुत ही कड़ी सुरक्षा के साथ विना मास्क के चला रहे वाहन चालको का किया गया चलान और साथ ही गाड़ी के सभी कागज की जांच भी की और गाड़ी का फिटनेश भी चेक किया गया ।
और सभी को वार्निग भी दी गई कि अग़र दुबारा बिना मास्क हेलमेट के गाड़ी नही चलना पिण्डरा चौराहे पर वाहन चेकिंग से आस पास के सभी वाहन चालकों में हड़कम्प से मच गया वही एस एस आई विनोद कुमार यादव ने गाड़ी चालको के साथ साथ सभी राह चलते लोगो को भी मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी है और 2 मीटर की दूरी बनाकर सभी लोगो से रहने की हिदायत भी दी
Comments