एसपी कौशांबी ने दिखाई मानवता, कराया घायल अवस्था में पड़े गौवंश का इलाज
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 August, 2020 23:35
- 855

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 9 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
एसपी कौशांबी ने दिखाई मानवता, कराया घायल अवस्था में पड़े गौवंश का इलाज
एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह द्वारा आगामी आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद में भ्रमण किया जा रहा है।
आज रविवार को जनपद में भ्रमण के दौरान ही थाना कोखराज अंतर्गत बेसरा टावर के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पड़े गोवंश एसपी कौशांबी को दिखाई दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह घायल गौवंश को देखते ही वहीं रुक गए। एसपी के रुकते ही सारा पुलिस काफिला भी वहीं रुक गया।
उन्होंने आनन फानन में डॉक्टरों की टीम बुलाकर उस घायल अवस्था में पड़े गौवंश का इलाज कराया और गाय को पशु चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था की। उसके बाद उन्होंने संबंधित गाय की देखरेख एवं उचित उपचार हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
Comments