अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद की जमीन पर दावा ठोकने वाली दिल्ली की दो बहनों की याचिका हुई खारिज
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 8 February, 2021 16:52
- 1667

PPN NEWS
लखनऊ/अयोध्या
यूपी में अयोध्या के धन्नीपुर (Dhannipur Masjid Land Dispute) में बनने वाली मस्जिद की जमीन पर दावा ठोकने वाली दिल्ली की दो बहनों की याचिका खारिज कर दी गई है। न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय तथा मनीष कुमार ने धन्नीपुर गांव में भूमि विवाद के खिलाफ दायर याचिका को आज खारिज कर दिया।
पूर्व में अदालत में जमीन के आवंटन को चुनौती देते अपने मालिकाना हक का दावा किया था। इस दावे पर अयोध्या के जिला प्रशासन ने कोर्ट में अपना जवाब दिया और कहा कि बहनों ने जिस जमीन पर अपना दावा किया है, वह धन्नीपुर नहीं बल्कि जिले के शेरपुर जाफर गांव की है।
दिल्ली में रहती हैं दोनों बहनें
जिन दो बहनों ने जमीन के मालिकाना हक पर सवाल उठाते हुए अदालत में याचिका दायर की है, उनमें से बड़ी बहन रमा रानी पंजाबी (59) दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके की ओल्ड गुप्ता कॉलोनी में रहती हैं, जबकि छोटी बहन रानी कपूर पंजाबी उर्फ रानी बलूजा (51) शालीमाग बाग स्थित एनडीपीएल कॉलोनी में रहती हैं और एक कंपनी में जॉब करती हैं।
अयोध्या में मस्जिद की 5 एकड़ जमीन पर दो महिलाओं ने किया दावा, हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में केस दाखिल
लाहौर से भारत आया था परिवार
याचिका करने वाली बहनों का दावा था कि विभाजन के समय उनके पिता ज्ञानचंद पंजाबी परिवार समेत लाहौर से भारत आए थे और 1948-49 के आस-पास उन्हें फैजाबाद के पास शेरपुर जाफर धन्नीपुर गांव में 29 एकड़ जमीन अलॉट की थी। लखनऊ-गोरखुपर हाइवे से सटी इस जमीन के कुछ हिस्से पर एक पुलिस थाना, कोल्ड स्टोरेज और एक पशु चिकित्सालय बनाए जाने को लेकर भी इन बहनों ने आपत्ति जताते हुए केस दाखिल किए हुए थे।
प्रशासन ने दावे को बताया था गलत
इस बीच अयोध्या के जिला प्रशासन ने इन बहनों के दावे को गलत बताते हुए अदालत में सभी दस्तावेज पेश करने की बात कही थी। चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बहनों के दावे के बाद सबूत पेश कर बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि जिस विवादित जमीन का जिक्र दिल्ली की दो बहनें कर रही हैं वह धन्नीपुर की ना होकर शेरपुर जाफर यानी दूसरे गांव की है।
Comments