prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू सफी
१२.१०.२०२०
सिलेंडर फटने से सैकड़ों घर जल कर हुए खाक
राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित रविवार की देर रात धोबी घाट के पास डेढ़ सौ से 200 झुग्गी झोपड़ी बसी थी जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसने लगभग डेढ़ से 2 घंटे में आग पर काबू पाया. घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सीएफओ फायर के साथ-साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी पहुंचे जिन्होंने घटनास्थल का बड़ी बारीकी से जायजा लिया.
पूरा मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के धोबी घाट का है जहां लगभग 40 वर्षों से डेढ़ सौ से 200 झुग्गी झोपड़ी बनी हुई थी जहां अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसने 2 घंटे में आग पर काबू पाया मौके पर सीएफओ फायर के साथ-साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी पहुंचे जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया. आपको बता दें जहां आग लगी थी वहां लगभग डेढ़ सौ से 200 घर बसे थे. जहां गरीब रह कर अपनी जीवन लीला गुजार रहे थे. बस्ती में आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था इस आग में लगभग एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो गई.
मौके पर पहुंचे लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि स्थानीय पुलिस को झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया फिलहाल इस पूरी आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
विकराल आग में सैकड़ों घर जल कर खाक हो गए और इस भीषण आग में लगभग दर्जनों सिलेंडर फटे जिसके कारण स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया हालाकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों का इस भीषण आग से काफी नुकसान हो गया.
Comments